ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 शमूएल 19:12 - सरल हिन्दी बाइबल

तब मीखल ने दावीद को एक खिड़की से बाहर उतार दिया और दावीद अपने प्राण बचाकर भाग गए.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब मीकल ने एक खिड़की से उसे नीचे उतार दिया। दाऊद बच गया और वहाँ से भाग निकला।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब मीकल ने दाऊद को खिड़की से उतार दिया; और वह भाग कर बच निकला।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अत: मीकल ने दाऊद को खिड़की से नीचे उतार दिया। वह चला गया। यों वह भागकर बच गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब मीकल ने दाऊद को खिड़की से उतार दिया; और वह भाग कर बच निकला।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब मीकल ने दाऊद को खिड़की से उतार दिया; और वह भागकर बच निकला।

अध्याय देखें



1 शमूएल 19:12
6 क्रॉस रेफरेंस  

तभी अबशालोम के सैनिक वहां आ पहुंचे और उस गृहणी से पूछताछ करने लगे, “कहां हैं अहीमाज़ और योनातन?” स्त्री ने उन्हें उत्तर दिया, “वे तो नदी के पार जा चुके हैं.” सैनिक उन्हें खोजते रहे और जब उन्हें न पा सके, वे येरूशलेम लौट गए.


यह संभव है कि धर्मी पर अनेक-अनेक विपत्तियां आ पड़ें, किंतु याहवेह उसे उन सभी से बचा लेते हैं;


राहाब का घर शहरपनाह पर था. उसने खिड़की में से रस्सी के द्वारा उन दोनों को बाहर उतार दिया.


शाऊल के पुत्र थे, योनातन, इशवी तथा मालखी-शुआ. उनकी दो पुत्रियां भी थी: बड़ी का नाम था मेराब तथा छोटी का मीखल.