हूराम ने कांस्य की दस चिलमचियां भी बनाईं; हर एक में एक हज़ार आठ सौ लीटर जल समाता था. हर एक चिलमची लगभग दो मीटर गहरी थी. हर एक ठेले के लिए एक-एक चिलमची ठहराई गई थी.
1 राजाओं 7:43 - सरल हिन्दी बाइबल दस ठेले; जिन पर टेकों पर रखी गई दस चिलमचियां, Hindi Holy Bible दस पाये और इन पर की दस हौदी, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हीराम ने दस ठेले और उनके ऊपर दस कण्डाल, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दस ठेले और इन पर की दस हौदियाँ, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दस ठेले और इन पर की दस हौदियाँ, |
हूराम ने कांस्य की दस चिलमचियां भी बनाईं; हर एक में एक हज़ार आठ सौ लीटर जल समाता था. हर एक चिलमची लगभग दो मीटर गहरी थी. हर एक ठेले के लिए एक-एक चिलमची ठहराई गई थी.
दोनों मीनारों के सिरों पर लगाए गए चार सौ अनार; हर एक के लिए दो सौ, दो सौ अनार जो खंभों के सिरों पर लगाए गए थे;
भेंट में उसने अन्नबलि के लिए चांदी की एक परात एवं एक चांदी की कटोरी भेंट की, जिनमें तेल मिला हुआ मैदा भरा गया था. पात्र पवित्र स्थान की तौल के अनुसार एक सौ तीस शेकेल तथा कटोरी सत्तर शेकेल की थी;