ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 पतरस 2:3 - सरल हिन्दी बाइबल

अब तुमने यह चखकर जान लिया है कि प्रभु कृपानिधान हैं.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अब देखो, तुमने तो प्रभु के अनुग्रह का स्वाद ले ही लिया है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यदि तुम ने प्रभु की कृपा का स्वाद चख लिया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

क्योंकि तुम ने प्रभु की कृपा का स्वाद चख लिया है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

क्योंकि तुमने चख लिया है कि प्रभु भला है।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

क्योंकि तुम ने प्रभु की भलाई का स्वाद चख लिया है। (भज. 34:8)

अध्याय देखें



1 पतरस 2:3
8 क्रॉस रेफरेंस  

यह महातेजस्वी राजा हैं कौन? याहवेह, तेजी और समर्थ, याहवेह, युद्ध में पराक्रमी.


स्वयं चखकर देख लो कि कितने भले हैं याहवेह; कैसा धन्य है वे, जो उनका आश्रय लेते हैं.


होंठों पर गीत और मुख से स्तुति के वचनों से मेरे प्राण ऐसे तृप्‍त हो जाएंगे, जैसे उत्कृष्ट भोजन से.


जिन्होंने आपकी महिमा को पहचान लिया है, वे आप पर भरोसा करेंगे, याहवेह, जिन्होंने आपसे प्रार्थना की, आपने उन्हें निराश न होने दिया.


मेरा प्रियतम जवानों के बीच वैसा ही लगता है, जैसा जंगली पेड़ों के बीच एक सेब का पेड़. उसकी छाया में मेरा बैठना सुखद अनुभव था, मीठा था उसके फल का स्वाद.


कितने आकर्षक और सुंदर होंगे वे! जवान अन्‍न खाकर, और जवान युवतियां नयी अंगूर की दाखमधु पीकर हृष्ट-पुष्ट हो जाएंगी.


किंतु जब परमेश्वर, हमारे उद्धारकर्ता की कृपा तथा मानव जाति के प्रति उनका प्रेम प्रकट हुआ,