ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 थिस्सलुनीकियों 5:17 - सरल हिन्दी बाइबल

प्रार्थना लगातार की जाए,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

प्रार्थना करना कभी न छोड़ो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

निरन्तर प्रार्थना मे लगे रहो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

निरन्‍तर प्रार्थना करते रहें,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

निरन्तर प्रार्थना में लगे रहो।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

निरंतर प्रार्थना करते रहो।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

निरन्तर प्रार्थना में लगे रहो।

अध्याय देखें



1 थिस्सलुनीकियों 5:17
8 क्रॉस रेफरेंस  

जब दानिएल को मालूम हुआ कि ऐसी आज्ञा निकाली गई है, तो वह अपने घर जाकर ऊपर के कमरे में गया, जहां खिड़कियां येरूशलेम की ओर खुली रहती थी. दिन में तीन बार घुटना टेककर उसने अपने परमेश्वर को धन्यवाद देते हुए प्रार्थना किया, जैसे कि वह पहले भी करता था.


तब प्रभु येशु ने शिष्यों को यह समझाने के उद्देश्य से कि निराश हुए बिना निरंतर प्रार्थना करते रहना ही सही है, यह दृष्टांत प्रस्तुत किया.


हमेशा सावधान रहना, प्रार्थना करते रहना कि तुम्हें इन आनेवाली घटनाओं से निकलने के लिए बल प्राप्‍त हो और तुम मनुष्य के पुत्र की उपस्थिति में खड़े हो सको.”


आशा में आनंद, क्लेशों में धीरज तथा प्रार्थना में नियमितता बनाए रखो;


तथा आत्मा में हर समय विनती और प्रार्थना की जाती रहे. जागते हुए लगातार बिना थके प्रयास करना तुम्हारा लक्ष्य हो. सभी पवित्र लोगों के लिए निरंतर प्रार्थना किया करो.


सावधानी और धन्यवाद के भाव में लगातार प्रार्थना करते रहो;


संसार का अंत पास है इसलिये तुम प्रार्थना के लिए संयम और सचेत भाव धारण करो.


जब वह याहवेह से प्रार्थनारत थी, एली उसके मुख को ध्यान से देख रहे थे.