1 तीमुथियुस 4:11 - सरल हिन्दी बाइबल तुम्हारे आदेशों और शिक्षाओं के विषय ये ही हों. पवित्र बाइबल इन्हीं बातों का आदेश और उपदेश दो। Hindi Holy Bible इन बातों की आज्ञा कर, और सिखाता रह। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुम ये आदेश और यह शिक्षा दिया करो। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इन बातों की आज्ञा दे और सिखाता रह। नवीन हिंदी बाइबल इन्हीं बातों की आज्ञा और शिक्षा दे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इन बातों की आज्ञा दे और सिखाता रह। |
जिनके स्वामी विश्वासी हैं, वे अपने स्वामियों का अपमान न करें कि अब तो वे उनके समान साथी विश्वासी हैं. वे अब उनकी सेवा और भी अधिक मन लगाकर करें क्योंकि वे, जो सेवा से लाभ उठा रहे हैं, साथी विश्वासी तथा प्रिय हैं. उन्हें इन्हीं सिद्धांतों की शिक्षा दो तथा इनके पालन की विनती करो.
वचन का प्रचार करो. समय अनुकूल हो या प्रतिकूल, हमेशा तैयार रहो, अत्यंत धीरज के साथ तथा शिक्षा के लक्ष्य से गलत धारणाओं का विरोध करो, कर्तव्य का अहसास कराओ तथा प्रोत्साहित करो,
अधिकारपूर्वक इन सब विषयों की शिक्षा देते हुए लोगों को समझाओ और प्रोत्साहित करो. इसमें कोई भी तुम्हें तुच्छ न जाने.
ये बात विश्वास करने योग्य हैं. और मैं चाहता हूं कि तुम इन विषयों को निडरता से सिखाओ कि जिन्होंने परमेश्वर में विश्वास किया है, उनके मन उन कामों पर केंद्रित हो जाएं, जो सबके लिए आदर्श और लाभदायक हैं.