विवाहितों के लिए मेरा निर्देश है—मेरा नहीं परंतु प्रभु का: पत्नी अपने पति से संबंध न तोड़े.
1 कुरिन्थियों 7:6 - सरल हिन्दी बाइबल यह मैं सुविधा अनुमति के रूप में कह रहा हूं—आज्ञा के रूप में नहीं. पवित्र बाइबल मैं यह एक छूट के रूप में कह रहा हूँ, आदेश के रूप में नहीं। Hindi Holy Bible परन्तु मैं जो यह कहता हूं वह अनुमति है न कि आज्ञा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं यह आदेश के रूप में नहीं, बल्कि अनुमति के रूप में कह रहा हूं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु मैं जो यह कहता हूँ वह अनुमति है न कि आज्ञा। नवीन हिंदी बाइबल परंतु यह जो मैं कहता हूँ वह अनुमति है, आज्ञा नहीं। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु मैं जो यह कहता हूँ वह अनुमति है न कि आज्ञा। |
विवाहितों के लिए मेरा निर्देश है—मेरा नहीं परंतु प्रभु का: पत्नी अपने पति से संबंध न तोड़े.
मगर बाकियों से मेरा कहना है कि यदि किसी साथी विश्वासी की पत्नी विश्वासी न हो और वह उसके साथ रहने के लिए सहमत हो तो पति उसका त्याग न करे.
कुंवारियों के संबंध में मेरे पास प्रभु की ओर से कोई आज्ञा नहीं है किंतु मैं, जो प्रभु की कृपा के कारण विश्वसनीय हूं, अपनी ओर से यह कहना चाहता हूं:
मेरा व्यक्तिगत मत यह है कि वह स्त्री उसी स्थिति में बनी रहे, जिसमें वह इस समय है. वह इसी स्थिति में सुखी रहेगी. मुझे विश्वास है कि मुझमें भी परमेश्वर का आत्मा वास करता है.
बेधड़क कहा गया मेरा वचन प्रभु द्वारा दिया गया नहीं है—यह सब तो एक मूर्ख की गर्व में कही गई बात है.
मैं तुम्हें कोई आज्ञा नहीं दे रहा. मैं सिर्फ बाकियों के उत्साह से तुम्हारे प्रेम की तुलना कर इसकी सच्चाई को परख रहा हूं.