1 कुरिन्थियों 4:16 - सरल हिन्दी बाइबल मेरी तुमसे विनती है कि तुम मेरे जैसी चाल चलो. पवित्र बाइबल इसलिए तुमसे मेरा आग्रह है, मेरा अनुकरण करो। Hindi Holy Bible सो मैं तुम से बिनती करता हूं, कि मेरी सी चाल चलो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसलिए मैं आप लोगों से यह अनुरोध करता हूँ कि आप मेरा अनुसरण करें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसलिये मैं तुम से विनती करता हूँ कि मेरी सी चाल चलो। नवीन हिंदी बाइबल इसलिए मैं तुमसे विनती करता हूँ, मेरा अनुकरण करनेवाले बनो। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसलिए मैं तुम से विनती करता हूँ, कि मेरी जैसी चाल चलो। |
प्रिय भाई बहनो, अन्यों के साथ मिलकर मेरी सी चाल चलो और उनको पहचानो जिनका स्वभाव उस आदर्श के अनुसार है, जो तुम हममें देखते हो.
इन्हीं विषयों को तुमने मुझसे सीखा; प्राप्त किया और मुझसे सुना व मुझमें देखा है; इन्हीं का स्वभाव किया करो और शांति के स्रोत परमेश्वर तुम्हारे साथ होंगे.
प्रभु के संदेश को घोर क्लेश में, पवित्र आत्मा के आनंद में स्वीकार करते हुए तुम स्वयं हमारे तथा प्रभु के शिष्य बन गए थे.
यह इसलिये नहीं कि तुमसे सहायता पाना हमारा अधिकार नहीं है परंतु इसलिये कि हम स्वयं को तुम्हारे सामने आदर्श स्वभाव प्रस्तुत करें और तुम हमारी सी चाल चलो.
उनको याद रखो, जो तुम्हारे अगुए थे, जिन्होंने तुम्हें परमेश्वर के वचन की शिक्षा दी और उनके स्वभाव के परिणाम को याद करते हुए उनके विश्वास का अनुसरण करो.