वह, जो ज्ञानवान की संगति में रहता है, ज्ञानवान हो जाता है, किंतु मूर्खों के साथियों को हानि का सामना करना होगा.
1 कुरिन्थियों 15:33 - सरल हिन्दी बाइबल धोखे में मत रहना: बुरी संगति अच्छे चरित्र को बिगाड़ देती है. पवित्र बाइबल भटकना बंद करो: “बुरी संगति से अच्छी आदतें नष्ट हो जाती हैं।” Hindi Holy Bible धोखा न खाना, बुरी संगति अच्छे चरित्र को बिगाड़ देती है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धोखा न खाइए; बुरी संगति उत्तम चरित्र को भी नष्ट कर देती है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) धोखा न खाना, “बुरी संगति अच्छे चरित्र को बिगाड़ देती है।” नवीन हिंदी बाइबल धोखा न खाओ : “बुरी संगति अच्छे चरित्र को भ्रष्ट कर देती है।” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 धोखा न खाना, “बुरी संगति अच्छे चरित्र को बिगाड़ देती है।” |
वह, जो ज्ञानवान की संगति में रहता है, ज्ञानवान हो जाता है, किंतु मूर्खों के साथियों को हानि का सामना करना होगा.
क्योंकि अनेक झूठे मसीह तथा अनेक झूठे भविष्यवक्ता उठ खड़े होंगे. वे प्रभावशाली चमत्कार चिह्न दिखाएंगे तथा अद्भुत काम करेंगे कि यदि संभव हुआ तो परमेश्वर द्वारा चुने हुओं को भी भटका दें.
तुम्हारा घमंड करना बिलकुल भी अच्छा नहीं है. क्या तुम नहीं जानते कि थोड़े से खमीर से ही पूरा गूंथा हुआ आटा खमीर हो जाता है?
क्या तुम्हें यह मालूम नहीं कि दुराचारी परमेश्वर के राज्य के अधिकारी न होंगे? इस भ्रम में न रहना: वेश्यागामी, मूर्तिपूजक, व्यभिचारी, परस्त्रीगामी, समलैंगिक,
किसी भ्रम में न रहना: परमेश्वर मज़ाक के विषय नहीं हैं क्योंकि मनुष्य जो कुछ बोता है, वही काटता है.
कोई तुम्हें व्यर्थ की बातों के जाल में न फंसा पाए क्योंकि इन सबके कारण अनाज्ञाकारी व्यक्ति परमेश्वर के क्रोध के भागी होते हैं.
नाश होने वालों के लिए शैतान की गतिविधि के अनुरूप होगा, जो नाश होनेवाले हैं, क्योंकि उन्होंने अपने उद्धार के लिए सच्चे प्रेम को स्वीकार नहीं किया.
ध्यान रखो कि कोई भी परमेश्वर के अनुग्रह से वंचित न रह जाए. कड़वी जड़ फूटकर तुम पर कष्ट तथा अनेकों के अशुद्ध होने का कारण न बने.
अनेक लोग उनके अनुसार दूषित स्वभाव का अनुसरण करेंगे. उनके कारण सच का मार्ग निन्दित हो जाएगा.
तब उस परों वाले सांप को—उस आदि सांप को, जो दियाबोलॉस तथा शैतान कहलाता है और जो पृथ्वी के सभी वासियों को भरमाया करता है, पृथ्वी पर फेंक दिया गया—उसे तथा उसके दूतों को भी.