फिर याहवेह ने मोशेह को आज्ञा दी, “वेदी के समर्पण के लिए प्रतिदिन एक ही प्रधान अपनी भेंट चढ़ाए.”
1 कुरिन्थियों 14:40 - सरल हिन्दी बाइबल तुम जो कुछ करो, वह शालीनता तथा व्यवस्थित रूप में किया जाए. पवित्र बाइबल किन्तु ये सभी बातें सही ढ़ंग से और व्यवस्थानुसार की जानी चाहियें। Hindi Holy Bible पर सारी बातें सभ्यता और क्रमानुसार की जाएं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) परन्तु सब कुछ उचित और व्यवस्थित रूप से किया जाये। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पर सारी बातें शालीनता और व्यवस्थित रूप से की जाएँ। नवीन हिंदी बाइबल पर सारी बातें शालीनता और व्यवस्थित रूप से हों। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पर सारी बातें सभ्यता और क्रमानुसार की जाएँ। |
फिर याहवेह ने मोशेह को आज्ञा दी, “वेदी के समर्पण के लिए प्रतिदिन एक ही प्रधान अपनी भेंट चढ़ाए.”
हमारा स्वभाव समय के अनुसार—दिन के अनुकूल हो, न कि लीला-क्रीड़ा, पियक्कड़पन, व्यभिचार, भ्रष्ट आचरण, झगड़ा तथा जलन से भरा,
जो व्यक्ति अपनी भूख को नियंत्रित न रख सके, वह अपने घर पर ही खाए कि तुम्हारा इकट्ठा होना तुम्हारे दंड का कारण न बने. शेष विषयों का समाधान मैं वहां आने पर स्वयं करूंगा.
हालांकि शारीरिक रूप से मैं वहां अनुपस्थित हूं तो भी, तुम्हारे उत्तम अनुशासन तथा मसीह में तुम्हारे विश्वास की दृढ़ता को देखकर प्रसन्न होते हुए, आत्मा में मैं तुम्हारे साथ हूं.
मैंने तुम्हें क्रेते द्वीप में इसलिये छोड़ा था कि तुम वहां बचे हुए काम की पूरी व्यवस्था करो तथा हर एक नगर में मेरे अनुदेशानुसार ऐसे कलीसिया-पुरनियों की नियुक्ति करो,