उसने उसी दिन उन्हें एक चिन्ह भी दिया. “यह वह चिन्ह है, जो याहवेह द्वारा दिया गया है: देख लेना कि यह वेदी फट जाएगी और इस पर की रखी चर्बी की राख नीचे आ पड़ेगी.”
1 कुरिन्थियों 1:22 - सरल हिन्दी बाइबल यहूदी चमत्कार चिह्नों की मांग करते हैं और यूनानी ज्ञान के खोजी हैं, पवित्र बाइबल यहूदी लोग तो चमत्कारपूर्ण संकेतों की माँग करते हैं और ग़ैर यहूदी विवेक की खोज में हैं। Hindi Holy Bible यहूदी तो चिन्ह चाहते हैं, और यूनानी ज्ञान की खोज में हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यहूदी चमत्कार माँगते और यूनानी ज्ञान चाहते हैं, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहूदी तो चिह्न चाहते हैं, और यूनानी ज्ञान की खोज में हैं, नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि यहूदी तो चिह्न माँगते हैं और यूनानी ज्ञान की खोज में रहते हैं, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहूदी तो चिन्ह चाहते हैं, और यूनानी ज्ञान की खोज में हैं, |
उसने उसी दिन उन्हें एक चिन्ह भी दिया. “यह वह चिन्ह है, जो याहवेह द्वारा दिया गया है: देख लेना कि यह वेदी फट जाएगी और इस पर की रखी चर्बी की राख नीचे आ पड़ेगी.”
फ़रीसियों ने आकर उनसे विवाद प्रारंभ कर दिया. उन्होंने यह परखने के लिए कि मसीह येशु परमेश्वर-पुत्र हैं, स्वर्ग का कोई चमत्कार चिह्न की मांग की.
किंतु यदि मैं दुष्टात्माओं को परमेश्वर के सामर्थ्य के द्वारा निकालता हूं, तब परमेश्वर का राज्य तुम्हारे मध्य आ चुका है.
तब यहूदी अगुओं ने मसीह येशु से कहा, “इन कामों पर अपना अधिकार प्रमाणित करने के लिए तुम हमें क्या चिह्न दिखा सकते हो?”
इस पर मसीह येशु ने उसे झिड़की देते हुए कहा, “तुम लोग तो चिह्न और चमत्कार देखे बिना विश्वास ही नहीं करते!”