मनश्शेह के अर्ध-गोत्र में से गेरशोन-वंशजों को चरागाहों के साथ बाशान क्षेत्र में गोलान और चरागाहों के साथ अश्तारोथ;
1 इतिहास 6:72 - सरल हिन्दी बाइबल इस्साखार के गोत्र में से चरागाहों के साथ के देश, चरागाहों के साथ दाबरथ, पवित्र बाइबल गेर्शोमी परिवार ने केदेश, दाबरात, रामोत और आनेम नगरों को आशेर परिवार समूह से प्राप्त किया। उन्होंने उन नगरों के पास के खेतों को भी प्राप्त किया। Hindi Holy Bible और इस्साकार के गोत्र में से अपनी अपनी चराइयों समेत केदेश, दाबरात। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उन्होंने इस्साकार कुल के ये नगर दिये थे : केदेश और उसके चरागाह; दबेरात और उसके चरागाह। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और इस्साकार के गोत्र में से अपने अपने चरागाहों समेत केदेश, दाबरात, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और इस्साकार के गोत्र में से अपनी-अपनी चराइयों समेत केदेश, दाबरात, |
मनश्शेह के अर्ध-गोत्र में से गेरशोन-वंशजों को चरागाहों के साथ बाशान क्षेत्र में गोलान और चरागाहों के साथ अश्तारोथ;
तब सीमा सारीद से मुड़कर पूर्व में सूर्योदय की दिशा में आगे बढ़ते हुए किसलोथ-ताबोर को स्पर्श किया. यह आगे बढ़ी और दाबरथ तथा याफिया पहुंची.
नफताली गोत्र से: उन्होंने उन्हें गलील में केदेश (जो हत्यारे के लिए निश्चित शरण शहर था), हम्मोथ-दोर तथा करतान; उनके चराइयों सहित तीन नगर दिये.
दबोरा ने उसे उत्तर दिया, “मैं ज़रूर तुम्हारे साथ चलूंगी, लेकिन याद रहे, तुम जिस अभियान पर जा रहे हो, उसका श्रेय तुम्हें न मिलेगा, क्योंकि उस स्थिति में याहवेह सीसरा को एक स्त्री के अधीन कर देंगे.” इस प्रकार दबोरा ने बाराक के साथ केदेश के लिए कूच किया.