तब कोहाथ की शेष संतान को ये चिट्ठी डालकर बांट दिए गए. परिवार के गोत्र से, अर्धकुल से, मनश्शेह के आधे गोत्र से, दस नगर.
1 इतिहास 6:66 - सरल हिन्दी बाइबल कोहाथ वंश के कुछ परिवारों के पास एफ्राईम गोत्र की सीमा में के कुछ नगर थे. पवित्र बाइबल एप्रैम के पिरवार समूह ने कुछ कहाती परिवारों को कुछ नगर दिये। वे नगर गोटें डालकर चुने गए। Hindi Holy Bible और कहातियों के कई कुलों को उनके भाग के नगर एप्रैम के गोत्र में से मिले। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस्राएली समाज ने कहात वंशियों के गोत्रों को भी एफ्रइम कुल की सीमा में स्थित नगरों में से उनको नगर दिये थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) कहातियों के कई कुलों को उनके भाग के नगर एप्रैम के गोत्र में से मिले। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और कहातियों के कई कुलों को उनके भाग के नगर एप्रैम के गोत्र में से मिले। |
तब कोहाथ की शेष संतान को ये चिट्ठी डालकर बांट दिए गए. परिवार के गोत्र से, अर्धकुल से, मनश्शेह के आधे गोत्र से, दस नगर.
उन्होंने इन्हें ये शरण शहर दे दिए: एफ्राईम के पर्वतीय क्षेत्र का शेकेम और इसके चरागाहों के साथ गेज़ेर,
निर्जन प्रदेश में बेज़र, जो रियूबेन के घराने को दिए गए पठार पर हैं, गाद-वंशजों को दिए गए गिलआद में रामोथ और मनश्शेह-वंशजों का दिया गया बाशान का गोलान.