ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 6:22 - सरल हिन्दी बाइबल

कोहाथ के पुत्र: उसका पुत्र अम्मीनादाब, उसका पुत्र कोराह, उसका पुत्र अस्सिर,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

ये कहात के वंशज थेः अम्मीनादाब, कहात का पुत्र था। कोरह, अम्मीनादाब का पुत्र था। अस्सीर, कोरह का पुत्र था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर कहात का पुत्र अम्मीनादाब हुआ, अम्मीनादाब का कोरह, कोरह का अस्सीर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

कहात का पुत्र अम्‍मीनादब था और अम्‍मीनादब का पुत्र कोरह। कोरह का पुत्र अस्‍सीर;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर कहात का पुत्र अम्मीनादाब हुआ, अम्मीनादाब का कोरह, कोरह का अस्सीर,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर कहात का पुत्र अम्मीनादाब हुआ, अम्मीनादाब का कोरह, कोरह का अस्सीर,

अध्याय देखें



1 इतिहास 6:22
9 क्रॉस रेफरेंस  

कोहाथ के पुत्र: अमराम, इज़हार, हेब्रोन और उज्ज़िएल.


कोहाथ के पुत्र: अमराम, इज़हार, हेब्रोन और उज्ज़िएल.


उसका पुत्र योआह, उसका पुत्र इद्दो, उसका पुत्र ज़ेराह, उसका पुत्र येआथेराई.


उसका पुत्र एलकाना, उसका पुत्र एबीआसफ़, उसका पुत्र अस्सिर,


मेराइओथ अमरियाह का, अमरियाह अहीतूब का,


जैसे हिरणी को बहते झरनों की उत्कट लालसा होती है, वैसे ही परमेश्वर, मेरे प्राण को आपकी लालसा रहती है.


इज़हार के पुत्र: कोराह, नेफ़ेग तथा ज़ीकरी.


कोराह के पुत्र: अस्सिर, एलकाना तथा अबीयासाफ़. कोराह के वंशजों के परिवार ये हैं.


एफ्राईम के पहाड़ी प्रदेश में रमाथाइम-ज़ोफ़िम नगर में एलकाना नामक एक व्यक्ति था. वह एफ्राईमवासी येरोहाम के पुत्र था और येरोहाम एलिहू के, एलिहू तोहू के तथा तोहू एफ्राईमवासी सूफ़ के पुत्र था.