1 इतिहास 6:12 - सरल हिन्दी बाइबल अहीतूब सादोक का, सादोक शल्लूम का, पवित्र बाइबल अहीतूब, सादोक का पिता था। सादोक, शल्लूम का पिता था। Hindi Holy Bible यहीतूब से सादोक, सादोक से शल्लूम। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अहीटूब से सादोक और सादोक से शल्लूम उत्पन्न हुआ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहीतूब से सादोक, सादोक से शल्लूम, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अहीतूब से सादोक, सादोक से शल्लूम, |
और अज़रियाह जो हिलकियाह का पुत्र था, जो मेशुल्लाम का, जो सादोक का, मेराइओथ का और जो अहीतूब का, जो परमेश्वर के भवन का मुख्य अधिकारी था;
सेराइयाह, जो हिलकियाह का पुत्र, जो मेशुल्लाम का, जो सादोक का, जो मेराइओथ का, जो परमेश्वर के भवन के प्रधान अहीतूब का पुत्र था.
एफ्राईम के पहाड़ी प्रदेश में रमाथाइम-ज़ोफ़िम नगर में एलकाना नामक एक व्यक्ति था. वह एफ्राईमवासी येरोहाम के पुत्र था और येरोहाम एलिहू के, एलिहू तोहू के तथा तोहू एफ्राईमवासी सूफ़ के पुत्र था.