बेथ-मरकाबोथ, हाज़र-सुसिम, बेथ-बिरी और शअरयिम नगरों में निवास करते थे. जब तक दावीद का शासन रहा, ये इन्हीं के नगर रहे.
1 इतिहास 4:32 - सरल हिन्दी बाइबल उनके आस-पास के गांवों के नाम थे, एथाम, एइन, रिम्मोन, तोकेन और आशान, पांच गांव. पवित्र बाइबल इन नगरों के समीप के पाँच गाँव एताम, ऐन, रिम्मोन, तोकेन और आशान थे। Hindi Holy Bible और उनके गांव एताम, ऐन, रिम्मोन, तोकेन और आशान नाम पांच नगर। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये उनके निवास-स्थान थे: ऐटाम, अइन, रिम्मोन, तोकेन, और आशान। ये कुल पांच नगर थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उनके गाँव एताम, ऐन, रिम्मोन, तोकेन, और आशान नामक पाँच नगर; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और उनके गाँव एताम, ऐन, रिम्मोन, तोकेन और आशान नामक पाँच नगर; |
बेथ-मरकाबोथ, हाज़र-सुसिम, बेथ-बिरी और शअरयिम नगरों में निवास करते थे. जब तक दावीद का शासन रहा, ये इन्हीं के नगर रहे.
ये गांव उन नगरों के आस-पास ही थे. इनका विस्तार बाल नामक नगर तक था. ये इन्हीं के द्वारा बसाए गए नगर थे. ये अपनी वंशावली का लेखा भी रखते थे:
एइन, युताह और बेथ-शेमेश को उनके चराइयों के साथ ये नगर भी दे दिए गए इस प्रकार दो गोत्रों के हिस्से में से यह नौ नगर दिए गए,