ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 4:30 - सरल हिन्दी बाइबल

बेथुएल, होरमाह, ज़िकलाग,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

बतुएल, होर्मा, सिकलग,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

बतूएल, होर्मा, सिल्कग,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

बतूएल, होरमाह, सिक्‍लग,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

बतूएल, होर्मा, सिक्लग,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

बतूएल, होर्मा, सिकलग,

अध्याय देखें



1 इतिहास 4:30
8 क्रॉस रेफरेंस  

ज़िकलाग में दावीद के समर्थक ये वे व्यक्ति हैं जिन्होंने ज़िकलाग में दावीद की शरण ली थी, जब उन पर कीश के पुत्र शाऊल द्वारा रोक लगा दी गई थी. (ये सभी उन वीर योद्धाओं में से थे, जिन्होंने युद्ध में दावीद की बड़ी सहायता की थी.


बिल्हा, एज़ेम, तोलाद,


बेथ-मरकाबोथ, हाज़र-सुसिम, बेथ-बिरी और शअरयिम नगरों में निवास करते थे. जब तक दावीद का शासन रहा, ये इन्हीं के नगर रहे.


ज़िकलाग में, मेकोनह में और इसके नगरों में,


ज़िकलाग, मदमन्‍नाह, सनसन्‍नाह,


तब राजा आकीश ने उसी समय दावीद को ज़िकलाग में बसने की आज्ञा दे दी. यही कारण है कि आज तक ज़िकलाग यहूदिया के शासकों के अधीनस्थ है.


तीसरे दिन दावीद एवं उनके साथी ज़िकलाग नगर पहुंचे. इस बीच अमालेकियों ने नेगेव तथा ज़िकलाग पर छापा मारा था. उन्होंने ज़िकलाग पर हमला किया, तथा उसे आग लगा दी.