1 इतिहास 4:13 - सरल हिन्दी बाइबल केनज़ के पुत्र थे: ओथनीएल और सेराइयाह. ओथनीएल के पुत्र थे: हाथअथ और मेयोनोथाई. पवित्र बाइबल कनज के पुत्र ओत्नीएल और सरायाह थे। ओत्नीएल के पुत्र हतत और मोनोतै थे। Hindi Holy Bible और कनज के पुत्र, ओत्नीएल और सरायाह, और ओत्नीएल का पुत्र हतत। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये कनज के पुत्र थे : ओतनीएल और सरायाह। ओतनीएल के ये पुत्र थे : हतत और मओनोतई। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) कनज के पुत्र : ओत्नीएल और सरायाह, और ओत्नीएल का पुत्र हतत। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 कनज के पुत्र: ओत्नीएल और सरायाह, और ओत्नीएल का पुत्र हतत। |
मेयोनोथाई पिता हुआ ओफ़राह का, और सेराइयाह पिता हुआ योआब का, जो गेहाराशीम का पिता था. ये गेहाराशीम इसलिये कहलाए कि कारीगर थे.
कालेब के भाई केनज़ के पुत्र ओथनीएल ने किरयथ-सेफेर को अधीन कर लिया, तब कालेब ने उसे अपनी पुत्री अक्सा उसकी पत्नी होने के लिए दे दी.
कालेब के छोटे भाई केनज़ के पुत्र ओथनीएल ने किरयथ-सेफेर को अधीन कर लिया, तब कालेब ने उसे अपनी पुत्री अक्सा उसकी पत्नी होने के लिए दे दी.