ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 3:13 - सरल हिन्दी बाइबल

उसका पुत्र आहाज़, उसका पुत्र हिज़किय्याह, उसका पुत्र मनश्शेह,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

योताम का पुत्र आहाज़ था। आहाज का पुत्र हिजकिय्याह था। हिजकिय्याह का पुत्र मनश्शे था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

योताम का आहाज, आहाज का हिजकिय्याह, हिजकिय्याह का मनश्शे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

योताम का पुत्र आहाज था। आहाज का पुत्र हिजकियाह था। हिजकियाह का पुत्र मनश्‍शे था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

योताम का आहाज, आहाज का हिजकिय्याह, हिजकिय्याह का मनश्शे;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

योताम का आहाज, आहाज का हिजकिय्याह, हिजकिय्याह का मनश्शे;

अध्याय देखें



1 इतिहास 3:13
11 क्रॉस रेफरेंस  

रेमालियाह के पुत्र पेकाह के शासन के सत्रहवें साल में योथाम का पुत्र आहाज़ यहूदिया का राजा बना.


आहाज़ हमेशा के लिए अपने पूर्वजों में जा मिला और उसे उसके पूर्वजों के बीच, दावीद के नगर में गाड़ दिया. उसकी जगह पर उसका पुत्र हिज़किय्याह शासन करने लगा.


इस्राएल के राजा एलाह के पुत्र होशिया के शासन के तीसरे साल में आहाज़ के पुत्र हिज़किय्याह ने यहूदिया पर शासन करना शुरू किया.


हिज़किय्याह हमेशा के लिए अपने पूर्वजों में जा मिला. उसके स्थान पर उसके पुत्र मनश्शेह ने शासन करना शुरू किया.


उसका पुत्र अमाज़्याह, उसका पुत्र अज़रियाह, उसका पुत्र योथाम,


उसका पुत्र अमोन, उसका पुत्र योशियाह,


ये, जिनके नाम यहां लिखे हैं, यहूदिया के राजा हिज़किय्याह के शासनकाल में आए, उन्होंने वहां के मिऊनियों को और उनके शिविरों को नष्ट कर दिया. वे उनके स्थान पर वहां रहने लगे, क्योंकि यहां उनके पशुओं के लिए चरागाह था.


जब हिज़किय्याह राजा बना, उसकी उम्र पच्चीस साल थी. येरूशलेम में उसने उनतीस साल शासन किया. उसकी माता का नाम अबीयाह था, वह ज़करयाह की पुत्री थी.


शासन शुरू करते समय मनश्शेह की उम्र बारह साल थी. येरूशलेम में उसने पचपन साल शासन किया.