इस्राएल पर दावीद के शासन की अवधि चालीस साल थी. उन्होंने हेब्रोन में सात साल और येरूशलेम में तैंतीस साल शासन किया.
1 इतिहास 29:26 - सरल हिन्दी बाइबल यिशै के पुत्र दावीद ने सारे इस्राएल पर शासन किया. पवित्र बाइबल यिशै का पुत्र दाऊद पूरे इस्राएल पर चालीस वर्ष तक राजा रहा। दाऊद हेब्रोन नगर में सात वर्ष तक राजा रहा। तब दाऊद यरूशलेम में तैंतिस वर्ष तक राजा रहा। Hindi Holy Bible इस प्रकार यिशै के पुत्र दाऊद ने सारे इस्राएल के ऊपर राज्य किया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस प्रकार दाऊद बेन-यिशय ने समस्त इस्राएल देश पर राज्य किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस प्रकार यिशै के पुत्र दाऊद ने सारे इस्राएल के ऊपर राज्य किया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस प्रकार यिशै के पुत्र दाऊद ने सारे इस्राएल के ऊपर राज्य किया। |
इस्राएल पर दावीद के शासन की अवधि चालीस साल थी. उन्होंने हेब्रोन में सात साल और येरूशलेम में तैंतीस साल शासन किया.
दावीद सारे इस्राएल के शासक थे, उन्होंने अपनी सारी प्रजा के लिए न्याय और सच्चाई की व्यवस्था की थी.