ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 27:14 - सरल हिन्दी बाइबल

ग्यारहवें महीने, एफ्राईम गोत्र के प्रदेश के पिराथोन नगर का बेनाइयाह. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

ग्यारहवाँ सेनापति बनायाह था। बनायाह ग्यारहवें महीने का सेनापति था। बनायाह पिरातोन से था। बनायाह एप्रैम के परिवार समूह का था। बनायाह के समूह में चौबीस हजार पुरुष थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

ग्यारहवें महीने के लिये ग्यारहवां सेनापति एप्रैम के वंश का बनायाह पिरातोनवासी था और उसके दल में चौबीस हजार थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ग्‍यारहवें माह के ग्‍यारहवें विभाग का अध्‍यक्ष बनायाह था। वह पिर्आतोन नगर का रहनेवाला था। वह एफ्रइम गोत्र का था। उसके विभाग में चौबीस हजार कर्मचारी थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

ग्यारहवें महीने के लिये ग्यारहवाँ सेनापति एप्रैम के वंश का बनायाह पिरातोनवासी था, और उसके दल में चौबीस हज़ार थे।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

ग्यारहवें महीने के लिये ग्यारहवाँ सेनापति एप्रैम के वंश का बनायाह पिरातोनवासी था और उसके दल में चौबीस हजार थे।

अध्याय देखें



1 इतिहास 27:14
4 क्रॉस रेफरेंस  

पिराथोनी बेनाइयाह, गाश के नालों का हिद्दै,


बिन्यामिन वंश के गिबियाह के रिबाई का पुत्र इथाई, पीराथोनवासी बेनाइयाह,


दसवें महीने, नेतोफ़ा नगर से माहाराई इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.


बारहवें महीने, नेतोफ़ा से हेल्दाई, जो ओथनीएल का वंशज था. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.