1 इतिहास 25:21 - सरल हिन्दी बाइबल चौदहवें में मत्तीथियाह, उसके पुत्र और संबंधी, कुल 12 व्यक्ति, पवित्र बाइबल चौदहवें, मत्तिय्याह के पुत्रों और सम्बन्धियों में से बारह व्यक्ति चुने गए। Hindi Holy Bible चौदहवीं मत्तिय्याह के नाम पर निकली जिसके पुत्र और भाई उस समेत बारह थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) चौदहवीं चिट्ठी मत्तित्याह के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) चौदहवीं मत्तिय्याह के नाम पर निकली, जिसके पुत्र और भाई उस समेत बारह थे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 चौदहवीं मत्तित्याह के नाम पर निकली, जिसके पुत्र और भाई उस समेत बारह थे। |
यदूथून-वंशज: यदूथून के वंशज थे गेदालियाह, ज़ेरी, येशाइयाह, शिमेई, हशाबियाह और मत्तीथियाह, ये छः अपने पिता यदूथून के साथ किन्नोर वाद्य यंत्र के संगीत में याहवेह की स्तुति करते, उनके प्रति धन्यवाद प्रकट करते और भविष्यवाणी करते थे.