ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 24:22 - सरल हिन्दी बाइबल

इज़हारियों के वंशजों में से शेलोमोथ; शेलोमोथ के वंशजों में से याहाथ.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसहारी परिवार समूह सेः शलोमोत। शलोमोत के परिवार सेः यहत।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इसहारियों में से शलोमोत और हालोमोत के वंश में से यहत।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यिसहार के वंश में से शलोमोत, शलोमोत के पुत्रों में से यहत।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इसहारियों में से शलोमोत, और शलोमोत के वंश में से यहत।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यिसहारियों में से शलोमोत और शलोमोत के वंश में से यहत।

अध्याय देखें



1 इतिहास 24:22
8 क्रॉस रेफरेंस  

इज़हार का पुत्र था: शेलोमीथ, जो प्रधान था.


रेहाबिया के पुत्रों में से इश्शियाह, जो जेठा भी था.


हेब्रोन के पुत्र थे येरिया: जो जेठा भी था, अमरियाह छोटा था, याहाज़िएल तीसरा और येकामियम चौथा.


(शेलोमोथ और उसके संबंधी उन सभी खजानों के अधिकारी थे, जिसमें चढ़ाई गई भेंटें इकट्ठा थी, जो राजा दावीद, घराने के प्रधानों, सहस्र पतियों और शतपतियों, सैन्य अधिकारियों द्वारा चढ़ाई गई थी.


अमराम की संतान: अहरोन, मोशेह और मिरियम. अहरोन के पुत्र: नादाब, अबीहू, एलिएज़र और इथामार.


इज़हार के पुत्र: कोराह, नेफ़ेग तथा ज़ीकरी.


परिवारों के अनुसार कोहाथ के पुत्र: अमराम, इज़हार, हेब्रोन तथा उज्ज़िएल.


कोहाथ से अमरामियों का, इज़हारियों का, हेब्रोनियों का तथा उज्जिएलियों के परिवारों का कुल निकला; ये ही कोहाथियों के परिवार थे.