एलिएज़र का पुत्र था: रेहाबिया, जो प्रधान था. (एलिएज़र की दूसरी कोई संतान न थी; हां, रेहाबिया की अनेक संतान पैदा हुई.)
1 इतिहास 24:21 - सरल हिन्दी बाइबल रेहाबिया के पुत्रों में से इश्शियाह, जो जेठा भी था. पवित्र बाइबल रहब्याह सेः यीश्शिय्याह (यिश्शिय्याह सबसे बड़ा पुत्र था।) Hindi Holy Bible बचा रहब्याह, सोरहब्याह, के वंश में से यिश्शिय्याह मुख्य था। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) रहबयाह के पुत्रों में से ज्येष्ठ पुत्र यिश्शियाह चुना गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अब बचा रहब्याह, अत: रहब्याह के वंश में से यिश्शिय्याह मुख्य था। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बचा रहब्याह, अतः रहब्याह, के वंश में से यिश्शिय्याह मुख्य था। |
एलिएज़र का पुत्र था: रेहाबिया, जो प्रधान था. (एलिएज़र की दूसरी कोई संतान न थी; हां, रेहाबिया की अनेक संतान पैदा हुई.)
इनके अलावा लेवी के अन्य वंशजों का लेखा इस प्रकार है: अमराम के पुत्रों में से शेबुएल; शेबुएल के पुत्रों में से येहदेइया.
एलिएज़र के ओर से उसके संबंधी रेहाबिया, उसका पुत्र येशाइयाह, उसका पुत्र योराम, उसका पुत्र ज़ीकरी और उसका पुत्र शेलोमोथ थे.
उज्जी का पुत्र: यिज़राहियाह था. यिज़राहियाह के पुत्र: मिखाएल, ओबदिया, योएल, इश्शियाह; ये पांचों ही प्रधान थे.