ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 24:20 - सरल हिन्दी बाइबल

इनके अलावा लेवी के अन्य वंशजों का लेखा इस प्रकार है: अमराम के पुत्रों में से शेबुएल; शेबुएल के पुत्रों में से येहदेइया.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

ये नाम शेष लेवी के वंशजों के हैं: अम्राम के वंशजों से शूबाएल। शूबाएल के वंशजों सेः येहदयाह।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

बचे हुए लेवियों में से अम्राम के वंश में से शूबाएल, शूबाएल के वंश में से येहदयाह।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

लेवी-कुल के शेष उप-पुरोहित ये थे। अम्राम के पुत्रों में से शूबाएल। शूबाएल के पुत्रों में से यहदयाह।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

बचे हुए लेवियों में से अम्राम के वंश में से शूबाएल, शूबाएल के वंश में से येहदयाह।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

बचे हुए लेवियों में से अम्राम के वंश में से शूबाएल, शूबाएल के वंश में से येहदयाह।

अध्याय देखें



1 इतिहास 24:20
7 क्रॉस रेफरेंस  

गेरशोम का पुत्र: शुबेल, जो प्रधान था.


जब ये अपने पूर्वज अहरोन द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार याहवेह के भवन में आए, उन्हें सेवा के लिए ये ही पद सौंपे गए थे-ठीक जैसा आदेश उन्हें याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर ने दिया था.


रेहाबिया के पुत्रों में से इश्शियाह, जो जेठा भी था.


मोशेह का पोता, गेरशोम का पुत्र शुबेल प्रमुख ख़ज़ाना-अधिकारी था.


कोहाथ के पुत्र: अमराम, इज़हार, हेब्रोन और उज्ज़िएल.


पुरोहितों का नामांकन उनके कुलों के आधार पर और लेवियों का उनकी ज़िम्मेदारियों के आधार पर और उनके दलों के आधार पर उनका, जो बीस साल से अधिक उम्र के थे.