ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 23:8 - सरल हिन्दी बाइबल

लादान के पुत्र थे: जेठा येहिएल और ज़ेथम और योएल—कुल तीन.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

लादान के तीन पुत्र थे। उसका सबसे बड़ा पुत्र यहीएल था। उसके अन्य पुत्र जेताम और योएल थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और लादान के पुत्र: सरदार यहीएल, फिर जेताम और योएल ये तीन थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

लदान के तीन पुत्र थे: यहीएल, जो ज्‍येष्‍ठ था; जेताम और योएल।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

लादान के पुत्र : सरदार यहीएल, फिर जेताम और योएल, ये तीन थे।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और लादान के पुत्र: सरदार यहीएल, फिर जेताम और योएल ये तीन थे।

अध्याय देखें



1 इतिहास 23:8
10 क्रॉस रेफरेंस  

तब दावीद ने सादोक और अबीयाथर नामक पुरोहितों को और उरीएल असाइयाह, योएल, शेमायाह, एलिएल और अम्मीनादाब नामक लेवियों को बुलवाकर


गेरशोम के पुत्रों में से योएल, जो प्रधान था और उसके 130 संबंधी;


गेरशोन के वंशजों में से थे: लादान और शिमेई.


शिमेई के पुत्र: शेलोमोथ, हाज़ीएल और हारान—कुल तीन. (लादान के घराने के प्रधान थे.)


लादान-वंशज, जो वस्तुतः गेरशोन से लादान-वंशज थे, गरशोनी लादान के घराने के प्रधान थे, जिनमें येहिएली भी शामिल थे,


जिस किसी के पास कीमती पत्थर थे, उन्होंने उन्हें याहवेह के भवन के भंडार में दे दिया, जो गेरशोन येहिएल की निगरानी में रखे गए थे.


उसका पुत्र लादान, उसका पुत्र अम्मीहूद, उसका पुत्र एलीशामा,