(एलिएज़र की मृत्यु बिना किसी पुत्र के हो गई. हां, उसके पुत्रियां ज़रूर हुईं. इसलिये उनके रिश्तेदारों यानी कीश के पुत्रों ने उनसे विवाह कर लिया.)
1 इतिहास 23:23 - सरल हिन्दी बाइबल मूशी के तीन पुत्र हुए: माहली, एदर और येरेमोथ. पवित्र बाइबल मूशी के पुत्र महली, एदेर और यरेमोत थे सब मिला कर तीन पुत्र थे। Hindi Holy Bible मूशी के पुत्र: महली; एदोर और यरेमोत यह तीन थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मूशी के तीन पुत्र थे: महली, एदेर और यरेमोत। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मूशी के पुत्र : महली, एदेर और यरेमोत, यह तीन थे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मूशी के पुत्र: महली; एदेर और यरेमोत यह तीन थे। |
(एलिएज़र की मृत्यु बिना किसी पुत्र के हो गई. हां, उसके पुत्रियां ज़रूर हुईं. इसलिये उनके रिश्तेदारों यानी कीश के पुत्रों ने उनसे विवाह कर लिया.)
कुलों के लेखों के अनुसार लेवी के पुत्र इस प्रकार थे—ये उन घरानों के प्रधान थे, जिनके नाम गिनती में लिखे गए थे, जिनका काम था याहवेह के भवन में सेवा करना. इनकी उम्र बीस साल और इससे ऊपर की होती थी.
मूशी के पुत्र माहली एदर और येरीमोथ. ये सभी लेवियों के वंशज थे, जैसा उनके घराने द्वारा स्पष्ट है.
स्वयं को अपने-अपने विभागों में कुलों के अनुसार इस्राएल के राजा दावीद और उनके पुत्र शलोमोन के लिखित निर्देशों के अनुसार इकट्ठा कर लीजिए.
जैसा उनके पिता दावीद ने आज्ञा दी थी, शलोमोन ने पुरोहितों के दलों को उनके लिए ठहराए गए रोज़ के काम करने के लिए, लेवियों को आराधना करने और पुरोहितों की सहायता करने के लिए और द्वारपालों के दलों को उनके लिए ठहराए गए द्वारों पर सेवा करने के लिए चुन लिया. परमेश्वर के जन दावीद ने यही आदेश दिया था.