एलिएज़र का पुत्र था: रेहाबिया, जो प्रधान था. (एलिएज़र की दूसरी कोई संतान न थी; हां, रेहाबिया की अनेक संतान पैदा हुई.)
1 इतिहास 23:18 - सरल हिन्दी बाइबल इज़हार का पुत्र था: शेलोमीथ, जो प्रधान था. पवित्र बाइबल यिसहार का सबसे बड़ा पुत्र शलोमीत था। Hindi Holy Bible यिसहार के पुत्रें में से शलोमीत मुख्य ठहरा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यिसहार के पुत्रों में शलोमीत ज्येष्ठ था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यिसहार के पुत्रों में से शलोमीत मुख्य ठहरा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यिसहार के पुत्रों में से शलोमीत मुख्य ठहरा। |
एलिएज़र का पुत्र था: रेहाबिया, जो प्रधान था. (एलिएज़र की दूसरी कोई संतान न थी; हां, रेहाबिया की अनेक संतान पैदा हुई.)
(शेलोमोथ और उसके संबंधी उन सभी खजानों के अधिकारी थे, जिसमें चढ़ाई गई भेंटें इकट्ठा थी, जो राजा दावीद, घराने के प्रधानों, सहस्र पतियों और शतपतियों, सैन्य अधिकारियों द्वारा चढ़ाई गई थी.
कोहाथ के पुत्र: अमराम, इज़हार, हेब्रोन तथा उज्ज़िएल. (कोहाथ की कुल आयु एक सौ सैंतीस वर्ष की हुई.)