ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 2:9 - सरल हिन्दी बाइबल

हेज़रोन के पुत्र, जो उसे पैदा हुए: येराहमील, राम और क़ेलब.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हेस्रोन के पुत्र यरहोल राम और कलूबै थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हेस्रोन के जो पुत्र उत्पन्न हुए: यरह्मेल, राम और कलूबै।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ये हेस्रोन के पुत्र थे : यरहमएल, राम और कलूबै।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हेस्रोन के जो पुत्र हुए वे थे यरह्मेल, राम और कलूबै।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हेस्रोन के जो पुत्र उत्पन्न हुए यरहमेल, राम और कलूबै। (मत्ती 1:3)

अध्याय देखें



1 इतिहास 2:9
10 क्रॉस रेफरेंस  

राम पिता था अम्मीनादाब का और अम्मीनादाब नाहशोन का, जो यहूदाह के पुत्रों का नायक हुआ;


कालेब-एफ़राथा में हेज़रोन की मृत्यु के बाद हेस्रोन की पत्नी अबीयाह ने अशहूर को जन्म दिया, जो तकोआ का पिता था.


हेज़रोन के पहलौठे येराहमील के पुत्र थे: पहलौठा राम, इसके बाद बूना, औरेन, ओज़ेम और अहीयाह.


येराहमील के भाई कालेब के पुत्र: उसका पहलौठा मेषा, जो ज़ीफ़ का पिता था, और दूसरा मारेशाह हेब्रोन का.


एथन का पुत्र: अज़रियाह.


तामार द्वारा यहूदाह से फ़ारेस तथा ज़ारा पैदा हुए, फ़ारेस से हेज़रोन, हेज़रोन से हाराम,


इसलिये योहन यरदन नदी के आस-पास के सभी क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पाप क्षमा के लिए पश्चाताप के बपतिस्मा का प्रचार करने लगे;


हेज़रोन राम के, राम अम्मीनादाब के,


जब आकीश उनसे पूछते थे, “आज कहां छापा मारा था तुमने?” दावीद कह दिया करते थे, “यहूदिया के नेगेव में,” या “येराहमील के नेगेव में,” या “केनियों के क्षेत्र में.”