ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 2:25 - सरल हिन्दी बाइबल

हेज़रोन के पहलौठे येराहमील के पुत्र थे: पहलौठा राम, इसके बाद बूना, औरेन, ओज़ेम और अहीयाह.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यरहोल हेस्रोन का प्रथम पुत्र था। यरहोल के पुत्र राम, बूना, ओरेन, ओसेम, और अहिय्याह थे। राम यरहोल का प्रथम पुत्र था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और हेस्रोन के जेठे यरह्मेल के थे पुत्र हुए: अर्थात राम जो उसका जेठा था; और बूना, ओरेन, ओसेम और यहिय्याह।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हेस्रोन के ज्‍येष्‍ठ पुत्र यरहमएल के ये पुत्र थे : ज्‍येष्‍ठ पुत्र राम; बूनाह, ओरेन, ओसेम और अहिय्‍याह।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हेस्रोन के जेठे यरह्मेल के ये पुत्र हुए : अर्थात् राम जो उसका जेठा था; और बूना, ओरेन, ओसेम और अहिय्याह।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और हेस्रोन के जेठे यरहमेल के ये पुत्र हुए अर्थात् राम जो उसका जेठा था; और बूना, ओरेन, ओसेम और अहिय्याह।

अध्याय देखें



1 इतिहास 2:25
5 क्रॉस रेफरेंस  

कालेब-एफ़राथा में हेज़रोन की मृत्यु के बाद हेस्रोन की पत्नी अबीयाह ने अशहूर को जन्म दिया, जो तकोआ का पिता था.


येराहमील की एक अन्य पत्नी भी थी, जिसका नाम था अटाराह; जो ओनम की माता थी.


हेज़रोन के पुत्र, जो उसे पैदा हुए: येराहमील, राम और क़ेलब.


एहूद के पुत्र ये गेबा निवासियों के अधिकारी थे, इन्हें ही मानाहाथ को बंधुआई में ले जाया गया था:


जब आकीश उनसे पूछते थे, “आज कहां छापा मारा था तुमने?” दावीद कह दिया करते थे, “यहूदिया के नेगेव में,” या “येराहमील के नेगेव में,” या “केनियों के क्षेत्र में.”