1 इतिहास 17:15 - सरल हिन्दी बाइबल नाथान ने अपने दर्शन और याहवेह के संदेश के अनुसार दावीद को सब कुछ बता दिया. पवित्र बाइबल नातान ने अपने इस दर्शन और परमेश्वर ने जो सभी बातें कही थीं उनके विषय में दाऊद से कहा। Hindi Holy Bible इन सब बातों और इस दर्शन के अनुसार नातान ने दाऊद को समझा दिया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) नातान ने ये सब बातें तथा यह दर्शन राजा दाऊद को बताया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इन सब बातों और इस दर्शन के अनुसार नातान ने दाऊद को समझा दिया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इन सब बातों और इस दर्शन के अनुसार नातान ने दाऊद को समझा दिया। |
मैं उसे हमेशा के लिए अपने घर में, अपने राज्य में प्रतिष्ठित करूंगा. उसका सिंहासन हमेशा के लिए अटल किया जाएगा.’ ”
तब राजा दावीद जाकर याहवेह के सामने बैठ गए. वहां उनके हृदय से निकले वचन ये थे: “याहवेह परमेश्वर, कौन हूं मैं, और क्या है मेरे परिवार का पद, कि आप मुझे इस जगह तक ले आए हैं?
जिस भविष्यद्वक्ता ने स्वप्न देखा है वह अपने स्वप्न का उल्लेख करता रहे, किंतु जिस किसी को मेरा संदेश सौंपा गया है वह पूर्ण निष्ठा से मेरा संदेश प्रगट करे. भला भूसी तथा अन्न में कोई साम्य होता है?” यह याहवेह की वाणी है.