उस देश में अकाल पड़ा, तब अब्राम कुछ समय के लिये मिस्र देश में रहने के लिये चले गए, क्योंकि उनके देश में भयंकर अकाल पड़ा था.
1 इतिहास 16:20 - सरल हिन्दी बाइबल जब वे एक देश से दूसरे देश में भटकते फिर रहे थे, वे एक राज्य में से होकर दूसरे में यात्रा कर रहे थे, पवित्र बाइबल वे एक राष्ट्र से दूसरे राष्ट्र को गए। वे एक राज्य से दुसरे राज्य को गए। Hindi Holy Bible और वे एक जाति से दूसरी जाति में, और एक राज्य से दूसरे में फिरते तो रहे, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब वे एक राष्ट्र से दूसरे राष्ट्र को, एक राज्य से दूसरे राज्य में भटकते-फिरते थे; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और वे एक जाति से दूसरी जाति में, और एक राज्य से दूसरे में फिरते तो रहे, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और वे एक जाति से दूसरी जाति में, और एक राज्य से दूसरे में फिरते तो रहे, |
उस देश में अकाल पड़ा, तब अब्राम कुछ समय के लिये मिस्र देश में रहने के लिये चले गए, क्योंकि उनके देश में भयंकर अकाल पड़ा था.
फिर अब्राहाम नेगेव देश की ओर गये तथा कादेश और शूर के बीच में रहने लगे, कुछ समय तक वे गेरार में रहे,
उन्होंने कहा, “मैं परमेश्वर, तुम्हारे पिता का परमेश्वर हूं; मिस्र जाने से मत डरो, तुम वहां जाओ और मैं वहां तुमसे एक बड़ी जाति बनाऊंगा.
इन्होंने अपने साथ अपने पशु एवं पूरी संपत्ति ले ली थी, जो कनान देश में उन्होंने अर्जित थी. याकोब तथा उनके सभी लोग मिस्र देश पहुंच गये.
जब परमेश्वर की प्रजा की संख्या अल्प ही थी, वे बहुत ही कम थे, और वे उस देश में परदेशी थे,
परमेश्वर ने किसी भी राष्ट्र को उन्हें दुःखित न करने दिया; उनकी ओर से स्वयं परमेश्वर उन राजाओं को डांटते रहे: