हारोर का शम्मोथ, पेलोन का हेलेस,
हरोरी लोगों में से शम्मोत, पलोनी लोगों में से हेलेस;
हरोरी शम्मोत, पलोनी हेलेस।
हरोद-वासी शम्मोत, पलोन नगर का हेलेस,
हरोरी शम्मोत, पलोनी हेलेस,
वीर ये थे: योआब का भाई आसाहेल, बेथलेहेमवासी दोदो का पुत्र एलहानन,
तकोआ के इक्केश का पुत्र ईरा, अनाथोथवासी अबीएज़ेर,
सातवें महीने, पेलोन नगर से एफ्राईमवासी हेलेस, इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.
पांचवें महीने, इज़हार का वंशज समहूथ. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.