ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 1:48 - सरल हिन्दी बाइबल

सामलाह के मरने के बाद, फरात नदी पर बसे रेहोबोथ का निवासी शाऊल उनके स्थान पर राजा बना.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जब सम्ला मरा, शाऊल नया राजा बना। शाऊल महानद के किनारे के रहोबोत का था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर सम्ला के मरने पर शाऊल, जो महानद के तट पर के रहोबोत नगर का था, वह उसके स्थान पर राजा हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सम्‍ला की मृत्‍यु हुई। तब शाऊल उसके स्‍थान पर राज्‍य करने लगा। वह फरात नदी-तट के रहोबोत नगर का रहनेवाला था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर सम्‍ला के मरने पर शाऊल, जो महानद के तट पर के रहोबोत नगर का था, वह उसके स्थान पर राजा हुआ।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर सम्ला के मरने पर शाऊल, जो महानद के तट पर के रहोबोत नगर का था, वह उसके स्थान पर राजा हुआ।

अध्याय देखें



1 इतिहास 1:48
3 क्रॉस रेफरेंस  

सामलाह के मरने के बाद, फरात नदी पर बसे रेहोबोथ का निवासी शाऊल उनके स्थान पर राजा बना.


हदद के मरने के बाद, उसके स्थान पर मसरेकाह का सामलाह राजा बना.


शाऊल के मरने के बाद, उसके स्थान पर अखबोर का पुत्र बाल-हनन राजा बना.