अब से तुम्हारा नाम अब्राम न रहेगा, पर अब्राहाम होगा; क्योंकि मैंने तुम्हें अनेक जातियों का गोत्रपिता बनाया है.
1 इतिहास 1:27 - सरल हिन्दी बाइबल अब्राम (अर्थात् अब्राहाम). पवित्र बाइबल और अब्राम (अब्राम को इब्राहीम भी कहा जाता है।) Hindi Holy Bible अब्राम, वही इब्राहीम भी कहलाता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अब्राम अर्थात् अब्राहम। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अब्राम, वह अब्राहम भी कहलाता है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अब्राम, वह अब्राहम भी कहलाता है। |
अब से तुम्हारा नाम अब्राम न रहेगा, पर अब्राहाम होगा; क्योंकि मैंने तुम्हें अनेक जातियों का गोत्रपिता बनाया है.
“आप ही वह याहवेह परमेश्वर हैं जिन्होंने अब्राम को चुना और उन्हें कसदियों के ऊर में से निकाला और उन्हें वह नाम अब्राहाम दिया.
सभी को यहोशू ने कहा, “याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर का संदेश यह है, ‘पहले तो तुम्हारे पूर्वज अब्राहाम तथा नाहोर के पिता तेराह, फरात नदी के पार रहा करते थे, वे दूसरे देवताओं की उपासना करते थे.