1 इतिहास 1:16 - सरल हिन्दी बाइबल अरवादी, ज़ेमारी और हामाथी. पवित्र बाइबल अर्वदी, समारी और हमाती के लोगों का भी पिता था। Hindi Holy Bible अर्वदी, समारी और हमाती उत्पन्न हुए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अर्वादी, समारी और हमाती जातियां भी उसकी सन्तान थीं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अर्वदी, समारी और हमाती उत्पन्न हुए। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अर्वदी, समारी और हमाती उत्पन्न हुए। |
शलोमोन ने इस अवसर पर एक भोज दिया. इसमें सारा इस्राएल शामिल हुआ. यह बहुत ही बड़ा सम्मेलन था, जिसमें लेबो हामाथ से लेकर मिस्र देश की नदी तक से लोग आए हुए थे. वे याहवेह, हमारे परमेश्वर के सामने सात दिन तक रहे.
शेम के पुत्र: एलाम, अशहूर, अरफाक्साद, लूद तथा अराम थे. अराम के पुत्र: उज़, हूल, गेथर तथा मेशेख थे.
सीदोन और आरवद के लोग तुम्हारे मल्लाह थे; हे सोर, तुम्हारे निपुण लोग नाविक के रूप में जहाज़ पर थे.