तुम दण्ड के दिन और उस विपत्ति के दिन जो दूर से आएगी क्या करोगे? तुम सहायता के लिये किसके पास भाग कर जाओगे? तुम अपने वैभव को कहाँ रख छोड़ोगे?
होशे 9:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) नियत समय के पर्व और यहोवा के उत्सव के दिन तुम क्या करोगे? पवित्र बाइबल वे (इस्राएली) यहोवा के अवकाश के दिनों अथवा उत्सवों को मना नहीं पायेंगे। Hindi Holy Bible नियत समय के पर्व और यहोवा के उत्सव के दिन तुम क्या करोगे? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे प्रभु के निर्धारित पर्व-दिन पर, अथवा यात्रा-पर्व के दिन क्या करेंगे? सरल हिन्दी बाइबल तुम अपने ठहराए त्योहारों के दिन, याहवेह के भोज के दिनों में क्या करोगे? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 नियत समय के पर्व और यहोवा के उत्सव के दिन तुम क्या करोगे? |
तुम दण्ड के दिन और उस विपत्ति के दिन जो दूर से आएगी क्या करोगे? तुम सहायता के लिये किसके पास भाग कर जाओगे? तुम अपने वैभव को कहाँ रख छोड़ोगे?
भविष्यद्वक्ता झूठमूठ भविष्यद्वाणी करते हैं; और याजक उनके सहारे से प्रभुता करते हैं; मेरी प्रजा को यह भाता भी है, परन्तु अन्त के समय तुम क्या करोगे?
हे याजको, कटि में टाट बाँधकर छाती पीट–पीट के रोओ! हे वेदी के टहलुओ, हाय, हाय, करो। हे मेरे परमेश्वर के टहलुओ, आओ, टाट ओढ़े हुए रात बिताओ! क्योंकि तुम्हारे परमेश्वर के भवन में अन्नबलि और अर्घ अब नहीं आते।