सभोपदेशक 1:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यरूशलेम के राजा, दाऊद के पुत्र और उपदेशक के वचन। पवित्र बाइबल ये उपदेशक के शब्द हैं। उपदेशक दाऊद का पुत्र था और यरूशलेम का राजा था। Hindi Holy Bible यरूशलेम के राजा, दाऊद के पुत्र और उपदेशक के वचन। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यरूशलेम के राजा, दाऊद के पुत्र सभा- उपदेशक के प्रवचन। नवीन हिंदी बाइबल यरूशलेम के राजा और दाऊद के पुत्र, उपदेशक के वचन। सरल हिन्दी बाइबल दावीद के पुत्र, येरूशलेम में राजा, दार्शनिक के वचन: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यरूशलेम के राजा, दाऊद के पुत्र और उपदेशक के वचन। |
तू ने यरूशलेम में नबी ठहराए हैं, जो यह कहकर तेरे विषय प्रचार करें, कि यहूदियों में एक राजा है। अब ऐसा ही समाचार राजा को दिया जाएगा। इसलिये अब आ, हम एक साथ सम्मति करें।”
मैं ने बड़ी सभा में धर्म के शुभ समाचार का प्रचार किया है; देख, मैं ने अपना मुँह बन्द नहीं किया, हे यहोवा, तू इसे जानता है।
देख, उपदेशक कहता है, मैं ने ज्ञान के लिये अलग अलग बातें मिलाकर जाँचीं, और यह बात निकाली,
प्रभु यहोवा का आत्मा मुझ पर है; क्योंकि यहोवा ने सुसमाचार सुनाने के लिये मेरा अभिषेक किया और मुझे इसलिये भेजा है कि खेदित मन के लोगों को शान्ति दूँ; कि बन्दियों के लिये स्वतंत्रता का और कैदियों के लिये छुटकारे का प्रचार करूँ;
और प्राचीन युग के संसार को भी न छोड़ा वरन् भक्तिहीन संसार पर महा जल–प्रलय भेजा, पर धर्म के प्रचारक नूह समेत आठ व्यक्तियों को बचा लिया;