ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




सभोपदेशक 1:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यरूशलेम के राजा, दाऊद के पुत्र और उपदेशक के वचन।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

ये उपदेशक के शब्द हैं। उपदेशक दाऊद का पुत्र था और यरूशलेम का राजा था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यरूशलेम के राजा, दाऊद के पुत्र और उपदेशक के वचन।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यरूशलेम के राजा, दाऊद के पुत्र सभा- उपदेशक के प्रवचन।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

यरूशलेम के राजा और दाऊद के पुत्र, उपदेशक के वचन।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दावीद के पुत्र, येरूशलेम में राजा, दार्शनिक के वचन:

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यरूशलेम के राजा, दाऊद के पुत्र और उपदेशक के वचन।

अध्याय देखें



सभोपदेशक 1:1
13 क्रॉस रेफरेंस  

सुलैमान ने यरूशलेम में सारे इस्राएल पर चालीस वर्ष तक राज्य किया।


तू ने यरूशलेम में नबी ठहराए हैं, जो यह कहकर तेरे विषय प्रचार करें, कि यहूदियों में एक राजा है। अब ऐसा ही समाचार राजा को दिया जाएगा। इसलिये अब आ, हम एक साथ सम्मति करें।”


मैं ने बड़ी सभा में धर्म के शुभ समाचार का प्रचार किया है; देख, मैं ने अपना मुँह बन्द नहीं किया, हे यहोवा, तू इसे जानता है।


दाऊद के पुत्र इस्राएल के राजा सुलैमान के नीतिवचन :


उसके हाथों के परिश्रम का फल उसे दो, और उसके कार्यों से सभा में उसकी प्रशंसा होगी।


मैं उपदेशक यरूशलेम में इस्राएल का राजा था।


देख, उपदेशक कहता है, मैं ने ज्ञान के लिये अलग अलग बातें मिलाकर जाँचीं, और यह बात निकाली,


प्रभु यहोवा का आत्मा मुझ पर है; क्योंकि यहोवा ने सुसमाचार सुनाने के लिये मेरा अभिषेक किया और मुझे इसलिये भेजा है कि खेदित मन के लोगों को शान्ति दूँ; कि बन्दियों के लिये स्वतंत्रता का और कैदियों के लिये छुटकारे का प्रचार करूँ;


“उठकर उस बड़े नगर नीनवे को जा, और जो बात मैं तुझ से कहूँगा, उसका उस में प्रचार कर।”


और प्राचीन युग के संसार को भी न छोड़ा वरन् भक्‍तिहीन संसार पर महा जल–प्रलय भेजा, पर धर्म के प्रचारक नूह समेत आठ व्यक्‍तियों को बचा लिया;