श्रेष्ठगीत 7:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तेरी दोनों छातियाँ मृगनी के दो जुड़वे बच्चों के समान हैं। पवित्र बाइबल तेरे उरोज ऐसे हैं जैसे किसी जवान कुरंगी के दो जुड़वा हिरण हो। Hindi Holy Bible तेरी दोनों छातियां मृगनी के दो जुड़वे बच्चों के समान हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तेरे दोनों उरोज मानो दो मृग-शावक हैं, हरिणी के जुड़वा बच्चे हैं। सरल हिन्दी बाइबल तुम्हारी दोनों छातियां हिरणी के दो बच्चों के समान हैं, हिरणी के जुड़वां बच्चे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तेरी दोनों छातियाँ मृगनी के दो जुड़वे बच्चों के समान हैं। |
प्रिय हरिणी या सुन्दर सांभरनी के समान उसके स्तन सर्वदा तुझे सन्तुष्ट रखें, और उसी का प्रेम नित्य तुझे आकर्षित करता रहे।
तेरी दोनों छातियाँ मृग के दो जुड़वे बच्चों के तुल्य हैं, जो सोसन फूलों के बीच में चरते हों।
तेरे दाँत ऐसी भेड़ों के झुण्ड के समान हैं जिन्हें स्नान कराया गया हो, उनमें से प्रत्येक जुड़वाँ बच्चे देती हैं, जिनमें से किसी का साथी नहीं मरा।
तेरी नाभि गोल कटोरा है, जो मसाला मिले हुए दाखमधु से पूर्ण हो। तेरा पेट गेहूँ के ढेर के समान है जिसके चारों ओर सोसन फूल हों।