ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




व्यवस्थाविवरण 5:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

‘तू किसी के विरुद्ध झूठी साक्षी न देना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“दूसरों ने जो कुछ किया है उसके बारे में झूठ मत बोलो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तू किसी के विरुद्ध झूठी साक्षी न देना॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘तू अपने पड़ोसी के विरुद्ध मिथ्‍या साक्षी न देना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तुम अपने पड़ोसी के विरुद्ध झूठी गवाही नहीं देना.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

‘तू किसी के विरुद्ध झूठी साक्षी न देना। (लूका 18:20)

अध्याय देखें



व्यवस्थाविवरण 5:20
9 क्रॉस रेफरेंस  

तब दो नीच जन आकर उसके सम्मुख बैठ गए; और उन नीच जनों ने लोगों के सामने नाबोत के विरुद्ध यह साक्षी दी, “नाबोत ने परमेश्‍वर और राजा दोनों की निन्दा की*।” इस पर उन्होंने उसे नगर से बाहर ले जाकर उस पर पथराव किया, और वह मर गया।


“तू किसी के विरुद्ध झूठी साक्षी न देना।


“झूठी बात न फैलाना। अन्यायी साक्षी होकर दुष्‍ट का साथ न देना।


झूठा साक्षी निर्दोष नहीं ठहरता, और जो झूठ बोला करता है, वह न बचेगा।


झूठा साक्षी निर्दोष नहीं ठहरता, और जो झूठ बोला करता है, वह नष्‍ट होता है।


झूठ बोलनेवाला साक्षी और भाइयों के बीच में झगड़ा उत्पन्न करनेवाला मनुष्य।


“तब मैं न्याय करने को तुम्हारे निकट आऊँगा; और टोन्हों, और व्यभिचारियों, और झूठी किरिया खानेवालों के विरुद्ध, और जो मज़दूर की मज़दूरी को दबाते, और विधवा और अनाथों पर अन्धेर करते, और परदेशी का न्याय बिगाड़ते, और मेरा भय नहीं मानते, उन सभों के विरुद्ध मैं तुरन्त साक्षी दूँगा, सेनाओं के यहोवा का यही वचन है।


उसने उससे कहा, “कौन सी आज्ञाएँ?” यीशु ने कहा, “यह कि हत्या न करना, व्यभिचार न करना, चोरी न करना, झूठी गवाही न देना,