और जो नगर तुम लेवियों को दोगे उनमें से छ: शरणनगर हों, जिन्हें तुम को खूनी के भागने के लिये ठहराना होगा, और उनसे अधिक बयालीस नगर और भी देना।
व्यवस्थाविवरण 4:41 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब मूसा ने यरदन के पार पूर्व की ओर तीन नगर अलग किए, पवित्र बाइबल तब मूसा ने तीन नगरों को यरदन नदी की पूर्व की ओर चुना। Hindi Holy Bible तब मूसा ने यरदन के पार पूर्व की ओर तीन नगर अलग किए, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तत्पश्चात् मूसा ने यर्दन नदी के उस पार, पूर्व दिशा में तीन नगर पृथक किए सरल हिन्दी बाइबल फिर मोशेह ने यरदन के पार पूर्व दिशा में तीन नगरों को इस उद्देश्य से अलग किया, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब मूसा ने यरदन के पार पूर्व की ओर तीन नगर अलग किए, |
और जो नगर तुम लेवियों को दोगे उनमें से छ: शरणनगर हों, जिन्हें तुम को खूनी के भागने के लिये ठहराना होगा, और उनसे अधिक बयालीस नगर और भी देना।
“जो देश तेरा परमेश्वर यहोवा तुझ को देता है, उसका जो भाग तुझे मिलेगा, उसमें किसी की सीमा जिसे प्राचीन लोगों ने ठहराया हो न हटाना।
तब अपने देश के बीच जिसका अधिकारी तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे कर देता है, तीन नगर अपने लिये अलग कर देना।
इसलिये कि जो कोई बिना जाने और बिना पहले से बैर रखे अपने किसी भाई को मार डाले, वह उनमें से किसी नगर में भाग जाए, और भागकर जीवित रहे :