यहोवा ने तुझ से शाऊल के घराने के खून का पूरा बदला लिया है, जिसके स्थान पर तू राजा बना है; यहोवा ने राज्य को तेरे पुत्र अबशालोम के हाथ कर दिया है। और इसलिये कि तू खूनी है, तू अपनी बुराई में आप फँस गया।”
व्यवस्थाविवरण 21:7 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ‘यह खून हम ने नहीं किया, और न यह हमारी आँखों के सामने हुआ काम है। पवित्र बाइबल ये मुखिया अवश्य कहेंगे, ‘हमने इस व्यक्ति को नहीं मारा और हमने इसका मारा जाना नहीं देखा। Hindi Holy Bible यह खून हम से नहीं किया गया, और न यह हमारी आंखों का देखा हुआ काम है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे ये शब्द कहेंगे, “हमने यह हत्या नहीं की है, और न हमने हत्या करते हुए हत्यारे को देखा है। सरल हिन्दी बाइबल तब वे यह घोषित करेंगे: “ये हमारे हाथ नहीं थे, जिन्होंने इसकी हत्या की है, न ही हमारे नेत्रों ने यह होते देखा है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ‘यह खून हमने नहीं किया, और न यह काम हमारी आँखों के सामने हुआ है। |
यहोवा ने तुझ से शाऊल के घराने के खून का पूरा बदला लिया है, जिसके स्थान पर तू राजा बना है; यहोवा ने राज्य को तेरे पुत्र अबशालोम के हाथ कर दिया है। और इसलिये कि तू खूनी है, तू अपनी बुराई में आप फँस गया।”
इसलिये जिस देश में तुम रहोगे उसको अशुद्ध न करना; खून से तो देश अशुद्ध हो जाता है, और जिस देश में जब खून किया जाए तब केवल खूनी के लहू बहाने ही से उस देश का प्रायश्चित्त हो सकता है।
फिर जो नगर उस शव के सबसे निकट ठहरे, उसके सब पुरनिये उस कलोर के ऊपर जिसका गला तराई में तोड़ा गया हो अपने अपने हाथ धोकर कहें,
इसलिये, हे यहोवा, अपनी छुड़ाई हुई इस्राएली प्रजा का पाप ढाँपकर निर्दोष के खून का पाप अपनी इस्राएली प्रजा के सिर पर से उतार।’ तब उस खून के दोष से उनको क्षमा कर दिया जाएगा।