परन्तु जितने बिना पंख और छिलके के होते हैं उन्हें तुम न खाना; क्योंकि वे तुम्हारे लिये अशुद्ध हैं।
व्यवस्थाविवरण 14:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “फिर जितने जलजन्तु हैं उनमें से तुम इन्हें खा सकते हो, अर्थात् जितनों के पंख और छिलके होते हैं। पवित्र बाइबल “तुम ऐसी कोई मछली खा सकते हो जिसके डैने और चोइटें हों। Hindi Holy Bible फिर जितने जलजन्तु हैं उन में से तुम इन्हें खा सकते हो, अर्थात जितनों के पंख और छिलके होते हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘तुम जल-जन्तुओं में से इन जन्तुओं को खा सकते हो : प्रत्येक पंखवाला और चोईं-वाला जल-जन्तु तुम खा सकते हो। सरल हिन्दी बाइबल वे सारे जलचर जिनके पंख और शल्क हैं, तुम उनको खा सकते हो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “फिर जितने जलजन्तु हैं उनमें से तुम इन्हें खा सकते हो, अर्थात् जितनों के पंख और छिलके होते हैं। |
परन्तु जितने बिना पंख और छिलके के होते हैं उन्हें तुम न खाना; क्योंकि वे तुम्हारे लिये अशुद्ध हैं।
फिर सूअर, जो चिरे खुर का तो होता है परन्तु पागुर नहीं करता, इस कारण वह तुम्हारे लिये अशुद्ध है। तुम न तो इनका मांस खाना, और न इनकी लोथ छूना।