ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




विलापगीत 3:27 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पुरुष के लिये जवानी में जूआ उठाना भला है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यह उत्तम है कि कोई व्यक्ति यहोवा के जुए को धारण करे, उस समय से ही जब वह युवक हो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

पुरुष के लिये जवानी में जूआ उठाना भला है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यह मनुष्‍य के लिए हितकर है कि वह बचपन से अपना जूआ उठाए!

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मनुष्य के लिए हितकर यही है कि वह आरंभ ही से अपना जूआ उठाए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पुरुष के लिये जवानी में जूआ उठाना भला है।

अध्याय देखें



विलापगीत 3:27
8 क्रॉस रेफरेंस  

मुझे जो दु:ख हुआ वह मेरे लिये भला ही हुआ है, जिससे मैं तेरी विधियों को सीख सकूँ।


हम को अपने दिन गिनने की समझ दे कि हम बुद्धिमान हो जाएँ।


हे याह, क्या ही धन्य है वह पुरुष जिसको तू ताड़ना देता है, और अपनी व्यवस्था सिखाता है।


अपनी जवानी के दिनों में अपने सृजनहार को स्मरण रख, इससे पहले कि विपत्ति के दिन और वे वर्ष आएँ, जिन में तू कहे कि मेरा मन इन में नहीं लगता।


यहोवा से उद्धार पाने की आशा रखकर चुपचाप रहना भला है।


वह यह जानकर अकेला चुपचाप रहे, कि परमेश्‍वर ही ने उस पर यह बोझ डाला है;