ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 20:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर यहोवा ने मूसा से कहा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा ने मूसा से कहा,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर यहोवा ने मूसा से कहा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु मूसा से बोला,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

फिर यहोवा ने मूसा से कहा,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह ने मोशेह को यह आज्ञा दी,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर यहोवा ने मूसा से कहा,

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 20:1
7 क्रॉस रेफरेंस  

जो कोई तेरे परमेश्‍वर की व्यवस्था और राजा की व्यवस्था न माने, उसको फुर्ती से दण्ड दिया जाए, चाहे प्राणदण्ड, चाहे देश निकाला, चाहे माल जप्‍त किया जाना, चाहे कैद करना।”


और उन्होंने हिन्नोमवंशियों की तराई में तोपेत नामक ऊँचे स्थान बनाकर, अपने बेटे–बेटियों को आग में जलाया है; जिसकी आज्ञा मैं ने कभी नहीं दी और न मेरे मन में वह कभी आया।


कि तू ने मेरे बाल–बच्‍चे उन मूरतों के आगे आग में चढ़ाकर घात किए हैं?


इसलिये तुम मेरी सब विधियों और सब नियमों को मानते हुए निरन्तर पालन करो; मैं यहोवा हूँ।”


“इस्राएलियों से कह कि इस्राएलियों में से या इस्राएलियों के बीच रहनेवाले परदेशियों में से, कोई क्यों न हो जो अपनी कोई सन्तान मोलेक को बलिदान करे, वह निश्‍चय मार डाला जाए; और जनता उस पर पथराव करे।


क्या यहोवा हज़ारों मेढ़ों से, या तेल की लाखों नदियों से प्रसन्न होगा? क्या मैं अपने अपराध के प्रायश्‍चित्त में अपने पहिलौठे को या अपने पाप के बदले में अपने जन्माए हुए किसी को दूँ?”


यदि तुम यहोवा का भय मानते, उसकी उपासना करते, और उसकी बात सुनते रहो, और यहोवा की आज्ञा को टालकर उससे बलवा न करो, और तुम और वह जो तुम पर राजा हुआ है दोनों अपने परमेश्‍वर यहोवा के पीछे पीछे चलनेवाले बने रहो, तब तो भला होगा;