लूका 6:16 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और याकूब का बेटा यहूदा, और यहूदा इस्करियोती जो उसका पकड़वानेवाला बना। पवित्र बाइबल याकूब का बेटा यहूदा, और यहूदा इस्करियोती (जो विश्वासघाती बना।) Hindi Holy Bible और याकूब का बेटा यहूदा और यहूदा इसकिरयोती, जो उसका पकड़वाने वाला बना। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) याकूब के पुत्र यहूदा और यूदस इस्करियोती को, जो विश्वासघाती निकला। नवीन हिंदी बाइबल याकूब का पुत्र यहूदा और यहूदा इस्करियोती जो विश्वासघाती निकला। सरल हिन्दी बाइबल याकोब के पुत्र यहूदाह, तथा कारियोतवासी यहूदाह, जिसने उनके साथ धोखा किया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और याकूब का बेटा यहूदा, और यहूदा इस्करियोती, जो उसका पकड़वानेवाला बना। |
और अन्द्रियास, और फिलिप्पुस, और बरतुल्मै, और मत्ती, और थोमा, और हलफई का पुत्र याकूब, और तद्दै, और शमौन कनानी,
तब वह उनके साथ उतरकर चौरस जगह में खड़ा हुआ, और उसके चेलों की बड़ी भीड़, और सारे यहूदिया, यरूशलेम, और सूर और सैदा के समुद्र के किनारे से बहुत लोग,
उस यहूदा ने जो इस्करियोती न था, उससे कहा, “हे प्रभु, क्या हुआ कि तू अपने आप को हम पर प्रगट करना चाहता है और संसार पर नहीं?”
यहूदा की ओर से जो यीशु मसीह का दास और याकूब का भाई है, उन बुलाए हुओं के नाम जो परमेश्वर पिता में प्रिय और यीशु मसीह के लिये सुरक्षित हैं।