ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 23:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यह सुनकर पिलातुस ने पूछा, “क्या यह मनुष्य गलीली है?”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

पिलातुस ने यह सुनकर पूछा, “क्या यह व्यक्ति गलील का है?”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यह सुनकर पीलातुस ने पूछा, क्या यह मनुष्य गलीली है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पिलातुस ने यह सुन कर पूछा, “क्‍या यह मनुष्‍य गलील-निवासी है?”

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

यह सुनकर पिलातुस ने पूछा कि क्या यह मनुष्य गलीली है,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यह सुनते ही पिलातॉस ने प्रश्न किया, “क्या यह व्यक्ति गलीलवासी है?”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यह सुनकर पिलातुस ने पूछा, “क्या यह मनुष्य गलीली है?”

अध्याय देखें



लूका 23:6
5 क्रॉस रेफरेंस  

पतरस बाहर आँगन में बैठा हुआ था कि एक दासी उसके पास आई और कहा, “तू भी यीशु गलीली के साथ था।”


उस समय कुछ लोग आ पहुँचे, और उससे उन गलीलियों की चर्चा करने लगे, जिनका लहू पिलातुस ने उन ही के बलिदानों के साथ मिलाया था।


पर वे और भी दृढ़ता से कहने लगे, “यह गलील से लेकर यहाँ तक, सारे यहूदिया में उपदेश दे देकर लोगों को भड़काता है।”


और यह जानकर कि वह हेरोदेस की रियासत का है, उसे हेरोदेस के पास भेज दिया, क्योंकि उन दिनों में वह भी यरूशलेम में था।


उसके बाद नाम लिखाई के दिनों में यहूदा गलीली उठा, और कुछ लोग अपनी ओर कर लिए; वह भी नष्‍ट हो गया और जितने लोग उसे मानते थे, सब तितर–बितर हो गए।