इसी रीति से तुम भी जब उन सब कामों को कर चुको जिसकी आज्ञा तुम्हें दी गई थी, तो कहो, ‘हम निकम्मे दास हैं; जो हमें करना चाहिए था हमने केवल वही किया है।’ ”
लूका 17:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्या वह उस दास का अहसान मानेगा कि उसने वे ही काम किए जिसकी आज्ञा दी गई थी? पवित्र बाइबल अपनी आज्ञा पूरी करने पर क्या वह उस सेवक का धन्यवाद करता है। Hindi Holy Bible क्या वह उस दास का निहोरा मानेगा, कि उस ने वे ही काम किए जिस की आज्ञा दी गई थी? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्या स्वामी को उस सेवक को इसीलिए धन्यवाद देना चाहिए कि उसने उसके आदेश का पालन किया है? नवीन हिंदी बाइबल क्या वह उस दास का आभारी होगा कि उसने उन आदेशों का पालन किया जो उसे मिले थे? सरल हिन्दी बाइबल क्या वह अपने दास का आभार इसलिये मानेगा कि उसने उसे दिए गए आदेशों का पालन किया है? नहीं! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्या वह उस दास का एहसान मानेगा, कि उसने वे ही काम किए जिसकी आज्ञा दी गई थी? |
इसी रीति से तुम भी जब उन सब कामों को कर चुको जिसकी आज्ञा तुम्हें दी गई थी, तो कहो, ‘हम निकम्मे दास हैं; जो हमें करना चाहिए था हमने केवल वही किया है।’ ”
और यह न कहे, ‘मेरा खाना तैयार कर, और जब तक मैं खाऊँ–पीऊँ तब तक कमर बाँधकर मेरी सेवा कर; इसके बाद तू भी खा पी लेना’?