लूका 17:17 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस पर यीशु ने कहा, “क्या दसों शुद्ध न हुए, तो फिर वे नौ कहाँ हैं? पवित्र बाइबल यीशु ने उससे पूछा, “क्या सभी दस के दस कोढ़ से मुक्त नहीं हो गये? फिर वे नौ कहाँ हैं? Hindi Holy Bible इस पर यीशु ने कहा, क्या दसों शुद्ध न हुए? तो फिर वे नौ कहां हैं? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) येशु ने कहा, “क्या दसों शुद्ध नहीं हुए? तो बाकी नौ कहाँ हैं? नवीन हिंदी बाइबल इस पर यीशु ने कहा,“क्या दसों शुद्ध नहीं हुए? तो फिर वे नौ कहाँ हैं? सरल हिन्दी बाइबल प्रभु येशु ने उससे प्रश्न किया, “क्या सभी दस शुद्ध नहीं हुए? कहां हैं वे अन्य नौ? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस पर यीशु ने कहा, “क्या दसों शुद्ध न हुए, तो फिर वे नौ कहाँ हैं? |
इस कारण कि परमेश्वर को जानने पर भी उन्होंने परमेश्वर के योग्य बड़ाई और धन्यवाद न किया, परन्तु व्यर्थ विचार करने लगे, यहाँ तक कि उन का निर्बुद्धि मन अन्धेरा हो गया।