मैं मुँह के फल का सृजनहार हूँ; यहोवा ने कहा है, जो दूर और जो निकट हैं, दोनों को पूरी शान्ति मिले; और मैं उसको चंगा करूँगा।
लूका 10:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जिस किसी घर में जाओ, पहले कहो, ‘इस घर पर कल्याण हो।’ पवित्र बाइबल जिस किसी घर में जाओ, सबसे पहले कहो, ‘इस घर को शान्ति मिले।’ Hindi Holy Bible जिस किसी घर में जाओ, पहिले कहो, कि इस घर पर कल्याण हो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब किसी घर में प्रवेश करोगे, तब सब से पहले यह कहना, ‘इस घर में शान्ति हो!’ नवीन हिंदी बाइबल जिस किसी घर में तुम प्रवेश करो, पहले कहो, ‘इस घर में शांति हो।’ सरल हिन्दी बाइबल “जिस किसी घर में प्रवेश करो, तुम्हारे सबसे पहले शब्द हों, ‘इस घर में शांति बनी रहे.’ इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जिस किसी घर में जाओ, पहले कहो, ‘इस घर पर कल्याण हो।’ |
मैं मुँह के फल का सृजनहार हूँ; यहोवा ने कहा है, जो दूर और जो निकट हैं, दोनों को पूरी शान्ति मिले; और मैं उसको चंगा करूँगा।
यदि वहाँ कोई कल्याण के योग्य होगा, तो तुम्हारा कल्याण उस पर ठहरेगा, नहीं तो तुम्हारे पास लौट आएगा।
तब यीशु ने उससे कहा, “आज इस घर में उद्धार आया है, इसलिये कि यह भी अब्राहम का एक पुत्र है।
जो वचन उसने इस्राएलियों के पास भेजा, जब उसने यीशु मसीह के द्वारा (जो सब का प्रभु है) शान्ति का सुसमाचार सुनाया,
और उससे यों कहो, ‘तू चिरंजीव रहे, तेरा कल्याण हो, और तेरा घराना कल्याण से रहे, और जो कुछ तेरा है वह कल्याण से रहे।