ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




रोमियों 11:35 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

या किसने पहले उसे कुछ दिया है जिसका बदला उसे दिया जाए?”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“परमेश्वर को किसी ने क्या दिया है? कि वह किसी को उसके बदले कुछ दे।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

या किस ने पहिले उसे कुछ दिया है जिस का बदला उसे दिया जाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

किसने परमेश्‍वर को कभी कुछ दिया है, जो वह बदले में कुछ पाने का दावा कर सके?”

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

या किसने पहले उसे कुछ दिया है कि उसे लौटाया जाए?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

क्या किसी ने परमेश्वर को कभी कुछ दिया है कि परमेश्वर उसे वह लौटाएं?

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

या किसने पहले उसे कुछ दिया है जिसका बदला उसे दिया जाए?” (अय्यू. 41:11)

अध्याय देखें



रोमियों 11:35
4 क्रॉस रेफरेंस  

यदि तू धर्मी है तो उसको क्या दे देता है; या उसे तेरे हाथ से क्या मिल जाता है?


किसने मुझे पहले दिया है, जिसका बदला मुझे देना पड़े! देख, जो कुछ सारी धरती पर है सो मेरा है।


क्या यह उचित नहीं कि मैं अपने माल से जो चाहूँ सो करूँ? क्या मेरे भले होने के कारण तू बुरी दृष्‍टि से देखता है?’


क्योंकि तुझ में और दूसरे में कौन भेद करता है? और तेरे पास क्या है जो तू ने (दूसरे से) नहीं पाया? और जब कि तू ने (दूसरे से) पाया है, तो ऐसा घमण्ड क्यों करता है कि मानो नहीं पाया?